Valentine’s Day: इससे लोगों को इतना प्यार? डेली 19000 बार I Love you बोलते हैं भारतीय
नई दिल्ली. प्रेमियों के त्योहार Valentine’s Day पर लोगों का एक दूसरे से प्यार का इजहार करना तो समझ में आता है. लेकिन आज हम एक ऐसी खबर बता रहे हैं जहां लोग एक-दूसरे से नहीं बल्कि गैजेट से I Love You बोल रहे हैं. जी हां, भारतीयों को अब घर में मौजूद एक गैजेट्स से इतना प्यार है कि रोजाना इसे 19000 बार I Love You बोला जाता है.
अमेजन के इस गैजेट्स को I Love You बोलते हैं भारतीय
भारतीय अब Amazon Alexa के प्यार में हैं. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय हर रोज Amazon Alexa को 19000 बार I Love You कहते हैं. 2020 में आम यूजर्स का Alexa से बातचीत करने में 67 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
2019 के मुकाबले 1200 प्रतिशत बार ज्यादा बोला गया I Love You
रिपोर्ट के अनुसार 2019 में बेहद कम लोग Alexa से अपने प्यार का इजहार करते थे. लेकिन 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण और वर्क फ्रॉम होम के चलते Alexa के साथ बातचीत ज्यादा होने लगी है. Alexa को I Love You बोलने के मामले में 2019 के मुकाबले 2020 में 1200 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
अमेजन में Alexa के कंट्री लीडर पुनिश कुमार का कहना है कि भारतीय यूजर्स के पास मौजूद Echo device, 100+ Alexa built-in devices और smartphone में लोग Alexa का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. यूजर्स द्वारा इस गैजेट को I Love You कहना कंपनी को हमेशा खुशी महसूस कराती है.
15 फरवरी से से Alexa पर लगेगी सेल
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने भारत में Alexa की बिक्री बढ़ाने के लिए जल्द एक सेल लाने का फैसला किया है. अमेजन 15 से 24 फरवरी के बीच Alexa गैजेट्स को बेहद कम कीमतों में बेचेगी.