September 14, 2024

न्यायालय परिसर में आयोजित हुआ वन महोत्सव कार्यक्रम

न्यायाधीश, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ ने एक पेड़ मां के नाम लगाए

सारंगढ़. पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वन विभाग के बैनर तले वन महोत्सव 2024 एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सारंगढ़ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कु. राधिका सैनी, एफ.टी. एस.सी. पॉक्सो कोर्ट अमित राठौर, कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारुल श्रीवास्तव, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 शीलू सिंह, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 अभिनव डहरिया, ध्रुवराज ग्वाल, डीएफओ पुष्पलता टंडन, परियोजना निदेशक के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों ने न्यायालय परिसर पर पौधे लगाए। कार्यक्रम की शुरुआत में वन विभाग ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। माननीय ए.डी.जे. महोदया ने पेड़ पौधों की उपयोगिता एवं महत्व बताते हुए सभी लोगों से पौधा लगाने की अपील की। जिस प्रकार माता-पिता हमें संरक्षण देते हैं, उसी प्रकार पेड़ भी हमें संरक्षण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि – एक पेड़ मां के नाम की इस लाइन में बहुत गहराई छुपी हुई है और हमें पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पेड़ जरूर लगाना चाहिए। इन जीवनदायी पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ायें।
जिला कलेक्टर द्वारा पीपल वृक्ष का रोपण किया गया उन्होंने कहा कि ए ज्यादा से ज्यादा पीपल, बरगद, नीम का पेड़ लगाया जाए। पेड़ लगाना ही नहीं अपितु उन पेड़ों का सुरक्षा व संरक्षण करना भी हमारा दायित्व है। इस दौरान कलेक्टर ने जिलेवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा कि जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही नहीं रहेगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही। हर 500 मीटर की दूरी पर एक फलदार और छायादार पेड़ लगायें तो आने वाले कुछ साल बाद प्रदूषण मुक्त भारत होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के माध्यम से सभी नागरिक पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे जरूर लगाए। जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि आप अपने घर , आंगन , खेत में अपनी माता के साथ या माताजी की स्मृति में पौधा लगावें। पीपल के पत्ते का फलक अधिक और डंठल पतला होता है जिसकी वजह शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते हैं और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते हैं।
वन विभाग के द्वारा सेल्फी कॉर्नर बनाया गया था जो सोशल मीडिया की प्रोफाइल पिक्चर के साथ एक पेड़ मां के नाम प्रोफाइल फ्रेम लगाकर इस अभियान में हिस्सा बने। जिसमें जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने कहा कि- विश्व ताप मिट जाये होय हर जन मन गदगद। धरती पर त्रिदेव हैं- नीम पीपल और बरगद। सीएमओ, वन विभाग के एसडीओ, रेंजर, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, हरिशंकर गायकवाड़, विवेक सोमावार, कौशल सिंह बिंझवार, अंगेश सोरी, सीताराम चौहान सहित सभी न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मितानिन दीदियों के साथ पंगत में बैठकर मुख्यमंत्री ने किया भोजन
Next post “पुरखा के सुरता” मजमून पर बेलतरा का किसान कुटीर भाजपा के विभूतियों के नाम
error: Content is protected !!