गिरने की सारी हदें पार करेगा वनराज, अब अनुपमा पर कसेगा साजिश का शिकंजा!

नई दिल्ली. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और  सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर  टीवी शो ‘अनुपमा’  (Anupama) में अब वह होने वाला है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. वनराज और अनुपमा की कहानी से शुरू हुआ शो एक बार फिर इन दोनों पर ही आकर टिक गया है. क्योंकि एक बार फिर वनराज अपने शातिर दिमाग से अनुपमा के साथ बड़ा खेल करने वाला है. वह मालविका (Aneri Vajani) को अपनी चाल का मोहरा बनाएगा.

वनराज को समझाने पहुंचेगी अनुपमा 

वनराज की हरकत से नाराज अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) गुस्से में तमतमाएगा. वह अनुज से कहेगी कि वह वनराज से पहले बात करेगी. उसकी नाराजगी देखकर अनुपमा खुद इस मामले में वनराज से बात करने शाह हाउस पहुंचेगी. लेकिन घर के अंदर जाने से पहले ही दोनों की मुलाकात दरवाजे पर ही हो जाएगी और वहीं तमाशा शुरू होगा.

अनुपमा लगाएगी फटकार 

इस घमासान में एक बार फिर अनुपमा और वनराज आमने सामने होंगे. वनराज मालविका को अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए एक टूल की तरह उपयोग कर रहा है. अनुपमा बताएगी कि वह वनराज को ऐसा नहीं करने दे सकती. वह वनराज से पीछे हटने को कहेगी. जिसके बाद एक बार फिर वनराज उसके और अनुज के रिश्ते पर सवाल उठाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!