वनराज की गंदी चाल हुई कामयाब, एक झटके में अलग हुए अनुज और अनुपमा!

नई दिल्ली. सुपरहिट टीवी शो ‘अनुपमा’  (Anupama) में बीते साल से धीरे-धीरे शुरू होने वाली अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Rupali Ganguly) की प्यारी सी लवस्टोरी अब एक झटके में खत्म होने वाली है. इस खतरनाक ट्विस्ट के पीछे कोई और नहीं बल्कि वनराज शाह (Sudhanshu Pandey) का ही गंदा दिमाग है. इस समय आने वाले शो एपिसोड्स #MaAn के चाहने वालों के लिए काफी आंसू लेकर आने वाले हैं.

मालविका को भड़काएगा वनराज 

बीते दिन हमने देखा कि मालविका अपने भाई के कहने पर अपनी पार्टनरशिप खत्म करने का फैसला ले चुकी है. इस बात को सुनकर वनराज तिलमिला उठता है. वह अपनी पार्टनरशिप को टूटता देख वनराज एक बार फिर अनुपमा की जिंदगी बर्बाद करने की सोचेगा. वह मालविका से कहेगा कि अनुज उसका सगा भाई नहीं है, तो क्या वह भी उसके कहने पर अपनी पार्टनरशिप तोड़ देगा? लेकिन मालविका कुछ नहीं कहेगी, वह चुप रहेगी.

मालविका सुनाएगी अनुज को खरी खोटी

जब वनराज की बातें सुनकर मालविका चुप रह जाएगी तो अनुज उससे थैंक्स कहेगा कि वह वनराज की बातों में नहीं आई. लेकिन इसके बाद जब मालविका अपनी चुप्पी तोड़ेगी तो अनुज के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. वह अनुज से कहेगी कि आपने हमेशा मेरी खुशियां छीनी हैं. चाहे वह अक्षय हो या फिर वनराज. शादी कराकर भी आपने मेरे साथ गलत किया, लेकिन अब नहीं. ये सब बातें सुनकर अनुज दंग रह जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!