July 27, 2022
सावन उत्सव में हुए विविध कार्यक्रम
बिलासपुर. नार्थ ईस्ट रेलवे इंस्टीट्यूट , बुधवारी ,गायत्री प्रज्ञापीठ में विश्वाधारंम निःशुल्क सिलाई सेंटर द्वारा सावन उत्सव मनाया गया ,जिसमे सभी महिलाएं हरे रंग के परिधान में सज धज के आई,इसी के साथ ही सावन उत्सव के कार्यक्रम की शूरुवात अतिथियों के स्वागत से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेविका रंजीता दास, सरबजीत कौर ,नितिशा मौर्य, रूपा कश्यप ,गीता मौर्य जी उपस्थित रही। जिसमें सभी प्रतिभागियों के द्वारा रैंप वॉक , कुर्सी दौड़,पास an पास और कई मनोरंजक गेम का भी सभी ने लुत्फ उठाया ,इसके बाद सभी जजो की सहमति से सावन सुंदरी का चुनाव हुआ, जिसमें ज्योति महंत को सावन सुंदरी चुना गया एवं 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।और रैंप वॉक के सभी केटेगरी जिसमे बेस्ट रैंप वॉक,बेस्ट ज्वेलरी,बेस्ट स्माईल, बेस्ट हेयर स्टाइल,बेस्ट डांस, बेस्ट सिंगिंग, बेस्ट ड्रेसअप के विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री मंदिर के ट्रस्टी राजेश कश्यप, श्रवण कुमार सोनवानी, घनश्याम गुप्ता,पंडित जीवन साहू का विशेष सहयोग रहा।चुन्नी मौर्य और रंजीता दास द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई सेंटर में प्रतिदिन जरूरत मंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु निःशुल्क सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है,जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वावलम्बी बनाना है ,जिससे वो अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके,निःशुल्क सिलाई सीखने के लिए आप 9039282825 पर सम्पर्क कर सकते हैं।