January 27, 2023
गणतंत्र दिवस पर सिम्स में हुए विविध कार्यक्रम
बिलासपुर. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रतिवर्ष अनुसार सिम्स महाविद्यालय चिकित्सालय मनाया जाता है मुख्य अतिथि अधिष्ठाता डॉक्टर के के सहारे चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीरज शिंदे उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक शर्मा डॉ प्रशांत रावत डॉ प्रशांत निगम डॉ कमल बासन डॉ नायक नर्सिंग अधीक्षक बुगी मैडम सुरक्षा अधिकारी कमलेश दीवान दिनेश निर्मलकर जितेन दुबे फेकू चंद्राकर जागेश्वर साहू संतोष यादव अमेद सिंह वह सिम्स के छात्र-छात्राएं वह सफाई कर्मी नर्सिंग स्टाफ भारी संख्या में उपस्थित थे । अधिष्ठाता के उद्बोधन में सिम्स महाविद्यालय को निस्वार्थ भावना से बुलंदियों पर ले जाना है सिम्स महाविद्यालय से सिम्स के अधिकारी कर्मचारी डॉ विवेक शर्मा का 26 जनवरी को कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया । वहीं दिनेश निर्मलकर राजेंद्र पठारी को कलेक्टर द्वारा निस्वार्थ भावना से कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है ।यह बड़े गौरव की बात है कर्मचारियों ने सिम्स का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसारित किया है। वह महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम नर्सिंग स्टाफ द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई।