July 22, 2025
सावन सुंदरी बनी वीणा और सुषमा
बिलासपुर. सावन मास के इस पावन अवसर पर देवरी खुर्द ,सत बहिनिया दाई मंदिर के पास तान्या डांस क्लास एव जुंबा क्लास की व्यवस्थापिका शिक्षिका सोमा घोष पति संतोष घोष की ओर से होटल इंटरसिट मे महिलाओं के लिए भव्य सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे लगभाग 50 से 60 महिलाओं ने इस महोत्सव में शामिल हुई।इस सावन महोत्सव में नित्य संगीत और उत्साहित खेल की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।प्रतिभागियों को उपहार भी दिया गया और इस सावन महोत्सव के सावन सुंदरी रही प्रथम स्थान वीणा और दूसरे स्थान रही सुषमा ।