April 11, 2021
सब्जी बाजार वालों ने हाट बाजार जाने से किया इनकार
चाम्पा. जिला जांजगीर चाम्पा के अकलतरा में हाट बाजार हटाने के लिए तहसीलदार व नगरपालिका द्वारा समान जब्ती बनाया गया व तोड़ फोड़ की गई। जिसकी सूचना असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण के जिलाध्यक्ष तनवीर आलम को मिलने पर चिल्हर सब्जी विक्रेताओं के साथ खड़े रहे व आंदोलन किया गया।
आंदोलन में सभी चिल्हर सब्जी व्यपारी ने रैली निकाल नगरपालिका में धरना दिया। जहां नगरपालिका अधिकारी द्वारा अपना हाथ खींच लिया गया। वह से सभी तहसीलदार के पास अपनी गुहार लगाने गए। सब्जी व्यपारी का कहना है कि नगर के बीच मे मार्केट होने से महिलाएं व बच्चे सुरक्षित महसूस करते है, किसी भी घर की महिला अकेले सब्जी खरीदने जा सकती है, नया बस स्टैंड जहाँ भेजा जा रहा था सब्जी विक्रेताओं को नगर से दूर पड़ रहा है व बीच रास्ते मे खाली जगह रहती है। नगर के लिए सबसे उचित जगह यही है। S.D.M साहिबा से अनुरोध पे उन्होंने मंजूरी इस शर्त पे कि सब्जी covid-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए दुकान लगाए। सभी सब्जी व्यपारियों में व नगर के लोगो मे हर्ष का माहौल है।