Vegetable Seller Shaikh Basha बने आंध्र प्रदेश की Rayachoti नगर पालिका के अध्यक्ष, CM का जताया आभार
रायचोटी. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में हाल ही में हुए नगरपालिका और नगर निगम चुनावों में जहां सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) को मिली जीत से उसके समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं, सब्जी बेचने वाले शेख बाशा (Shaikh Basha) का चेहरा भी खिला हुआ है. वह मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (YS Jaganmohan Reddy) को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री ने बाशा को रायचोटी (Rayachoti) नगर पालिका का अध्यक्ष निर्वाचित किया है. बाशा के लिए ये किसी सपने के पूरा होने जैसा है. डिग्री धारक होने के बावजूद बेरोजगारी की वजह से शेख बाशा को सब्जी बेचने पर मजबूर होना पड़ा था.
ऐसे गया Jaganmohan Reddy का ध्यान
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने शेख बाशा को पार्षद का चुनाव लड़ने का मौका दिया और लोगों ने उन्हें चुनकर पार्टी के फैसले को सही साबित किया. रायचोटी नगर पालिका में पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद जब वाईएसआर के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने अपने कैंडिडेट के प्रदर्शन (Performance) पर नजर डाली, तो बाशा ने उनका ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद उन्होंने बाशा को नगर पालिका का अध्यक्ष नियुक्त (Chairperson of Rayachoti Municipality) कर दिया.
Basha ने इस तरह बयां की खुशी
सीएम द्वारा दिए गए अवसर से बाशा अभिभूत हैं. उन्होंने अपनी खुशी बयां करते हुए कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे रायचोटी नगर पालिका का अध्यक्ष बनने का अवसर दिया. डिग्री धारक होने के बावजूद बेरोजगारी के कारण मुझे जीवनयापन के लिए अपने गांव में सब्जियां बेचनी पड़ीं. जीवन में मेरी कोई दिशा नहीं थी, लेकिन वाईएसआर ने मुझे काउंसिलर के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका दिया. अब मुझे नगर पालिका का अध्यक्ष चुना गया है’. उन्होंने आगे कहा कि हम सीएम को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने मेरे जैसे समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों को प्रोत्साहित किया.
ज्यादा महिलाओं को भी दिया मौका
वाईएसआर ने राज्य की 86 नगर पालिकाओं/नगर निगमों में से 84 पर कब्जा किया है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि महापौर और अध्यक्षों के चुनाव में महिलाओं को 60.47% पद और पिछड़े समुदायों को 78% पद दिए गए हैं. शेख बाशा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में पिछड़े समुदाय के लोगों को सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दिया. इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम हैं. हम सब उनके आभारी हैं. उन्होंने मेरे जैसे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों को प्रोत्साहित किया है.