November 25, 2024

अवैध शराब एवं गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को किया राजसात

सागर. न्यायालय जिला दंडाधिकारी सागर के न्यायालय द्वारा अवैध शराब एवं गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले अलग-अलग घटनाओं में लिप्त 06 वाहनों को राजसात करने का आदेश पारित किया गया। सहा. जिला अभियोजन अधिकारी अमित कुमार जैन ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के न्यायालय के समक्ष 06 अलग- अलग प्रकरणों के अभियोग पत्र प्रस्तुत किये गये जिसमें उक्त वाहन मारूति स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एम.पी. 15 टी 2562 में कुल 117 बल्क लीटर अवैध शराब, वाहन मारूति सियाज एम.पी. 04 सीएन 5310 में कुल 360 बल्क लीटर अवैध शराब, वाहन टाटा इंडिगो क्रमांक एम.पी. 04 सी ई 9644 में कुल 72 बल्क लीटर अवैध शराब एवं वाहन सेवरोलेट कार क्रमांक एम.एच. 02 एके 8070 में कुल 117 बल्क लीटर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था और ट्रक /कंटेनर क्रमांक यू.पी. 78 बी एन 8025 में 22 नग गौवंश मवेशी एवं वाहन ट्रक /कंटेनर आर.जे. 11 जी बी 6535 में 53 नग गौवंश मवेशी को क्रूरता पूर्वक भरकर वध करने की नियत से परिवहन किया जा रहा था। अलग-अलग प्रकरणों से संबंधित जप्त वाहन पर जिला दंडाधिकारी द्वारा कार्यवाही की गयी और वाहन क्रमांक घटना में लिप्त पाये जाने से राजसात किये जाने का आदेश पारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : रोंगटे खड़े कर देगी रोमांचक थ्रिलर फिल्म ‘छोरी’
Next post छठ पूजा के संबंध में दिशा निर्देश जारी
error: Content is protected !!