शनि की इस राशि में होगा शुक्र का गोचर, इन 3 जातकों की बदलेगी किस्मत

नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह के गोचर का असर मानव जीवन पर पड़ता है. ग्रह का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए लाभकारी रहता है. जबकि कुछ राशियों से जुड़े लोगों को सावधान रहने की जरुरत होती है. ज्योतिष में शुक्र को धन-वैभव, सौन्दर्य, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. शुक्र का राशि परिवर्तन 31 मार्च को होने वाला है. दरअसल इस दिन शुक्र देव सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि के स्वामी शनि देव माने गए हैं. आइए जानते हैं कि शुक्र को गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी रहने वाला है.

मेष (Aries) 

शुक्र का गोचर मेष राशि से संबंधित जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है. दरअसल शुक्र का गोचर इस राशि के 11वें भाव में होगा. 11वां भाव आय का माना जाता है. ऐसे में गोचर की अवधि में आमदनी बढ़ेगी. बिजनेस में आय के नए स्रोत बनेंगे. इसके अलावा साझेदारी के काम में सफलता मिलेगी. लाइफ पार्टनर का साथ मिलेगा.

कुंभ (Aquarius)

कुंभ राशि के लिए शुक्र का गोचर बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है. धन के कारक शुक्र का गोचर इस राशि में ही होने वाला है. ऐसे में गोचर के दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कर्यस्थल पर अधिकारियों से तारीफ मिलेगी. व्यापार में आर्थिक प्रगति की प्रबल संभावना है. कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि है. शनि और शुक्र के बीच मित्रता का भाव रहता है.

मकर (Capricorn)

शुक्र का गोचर दूसरे भाव में होगा. ज्योतिष में दूसरा भाव धन और वाणी का कहा गया है. ऐसे में शुक्र के रशि परिवर्तन से अचानक धन लाभ हो सकता है. नौकरी में सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. मकर राशि के स्वमी भी शनि देव हैं. शुक्र और शनि के बीच मित्रताका भाव रहता है. इसलिए गोचर के दौरान विशेष लाभ मिलने की प्रबल संभावना है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!