Vi ने दिल्लीवासियों को दिया तोहफा, अब बिना Mobile Signal भी होगी फोन पर बात
नई दिल्ली. इन दिनों मोबाइल फोन में कॉल ड्रॉप की समस्या आम हो गई है. इस बीच टेलीकॉम कंपनी Vi (Vodafone Idea) ने दिल्लीवासियों को इससे निजात दिलाने का फैसला किया है. अब दिल्ली में रहने वाले Vi यूजर्स बिना मोबाइल सिग्नल के भी कॉलिंग कर पाएंगे.
दिल्ली में WiFi Calling Service शुरू
Vi ने दिल्ली में अपनी WiFi Calling Service शुरू कर दी है. इसकी मदद से वी ग्राहक बिना मोबाइल सिग्नल भी फोन पर बात कर सकेंगे.
महाराष्ट्र और गोवा में मौजूद है ये नई सेवा
जानकारी के मुताबिक Vi ने महाराष्ट्र और गोवा में इस वाईफाई सेवा को पहले ही शुरू कर दिया था. इसके अलावा पिछले साल कोलकाता (Kolkata) में भी इस सेवा को शुरू किया गया था. अब इस सेवा को दिल्ली में रहने वाले यूजर्स के लिए भी शुरू किया गया है.
कैसे करता है WiFi Calling Service काम
WiFi Calling Service के लिए एक खास ऐप डाउनलोड करना होता है. इसके बाद मोबाइल सिग्नल के बगैर भी वाईफाई की मदद से किसी के मोबाइल नंबर में कॉल किया जा सकता है. इस सेवा के लिए सेलुलर नेटवर्क की जरूरत नहीं होती. वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल करने के लिए हैंडसेट पर सॉफ्टवेयर compatibility की जरूरत होती है.
अन्य खबरों में, वीआई 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के प्रीपेड प्लान वाले यूज के लिए दैनिक आधार पर 3 जीबी डेटा एक्सेस भी दे रहा है. हालांकि, यह केवल चुनिंदा सर्कल में यूजर्स के लिए है. ये योजनाएं आमतौर पर अपने ग्राहकों को दैनिक आधार पर 1.5GB डेटा प्रदान करती हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए डेटा इस्तेमाल में वृद्धि की गई है.