March 3, 2023
यूथ 20 कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे विभांशु
बिलासपुर. डीपी विप्र महाविद्यालय के छात्र विभांशु अवस्थी ने हाल ही में आईआईएम रायपुर में अयोजित यूथ 20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया।यहां उन्होंने जी 20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत युवा परामर्श कार्यक्रम में वैश्विक शांति पर अपने विचार प्रकट किए साथ ही उपस्थित मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से संबंधित विषय पर संवाद भी किया।इनका चयन विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर किया गया था।इनके चयन पर डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ,डॉ संजय तिवारी जिला संगठक,डीपी विप्र महाविद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, प्राचार्या डॉ अंजू शुक्ला,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ एम एस तंबोली,डॉ मनीष तिवारी,डॉ विवेक अंबलकर,विश्वास विक्टर, प्रो आभा तिवारी,एल्यूमिन कमेटी अध्यक्ष अविनाश सेठी, विकास सिंह ठाकुर, उमेश साहू, अरुण नथानी, बृजेश बोले,मनीष मिश्रा, समर्थ मिरानी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।