प्राध्यापकों के बकाया पारिश्रमिक के तत्काल भुगतान के कुलपति ने दिए निर्देश

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने प्राध्यापकों के बकाया पारिश्रमिक के तत्काल भुगतान हेतु निर्देश दिए गए l जिसमें उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर संपूर्ण बकाया का भुगतान किए जाने का निर्देश दिए। जिसमें कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा, परीक्षा नियंत्रण डॉ प्रवीण पांडे, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे। वित्त विभाग के वी.के. वाजपेयी और उपेंद्र चंद्राकर को विशेष रूप से अध्यापकों के बकाया राशि भुगतान से संबंधित कार्य ही किए जाने के निर्देश दिया गया है l बैठक में विशेष रुप से परीक्षा संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई एवं मूल्यांकन के संबंध में हो रही तैयारियों का जायजा लिया गया। छात्र हित में कार्य करने का निर्देश दिया दिया गया हैl कोरोना महामारी में सभी लोग प्रभावित हुए हैं, जिसमें हमारे विद्यार्थियों के परिवार एवं विद्यार्थी भी हो सकते हैंl इस बात को संवेदनशीलता के साथ अधिकारियों को कार्य करने का मौखिक आदेश दिया गया l