January 10, 2023
विशेष परीक्षा में कुलपति ने दी अनुमति, असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने अटकाई फाइल, छात्रों ने किया हंगामा
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय लगातार छात्र के अहित को करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है फिर चाहे वह एग्जाम फॉर्म भरने का मामला हो या फिर कुलपति द्वारा दिए गए आश्वासन को खुद विश्वविद्यालय के अधिकारी ही स्वीकार करने से मना कर रहे हैं। ताजा मामला अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार परीक्षा रामेश्वर राठौर का है,कुलपति के द्वारा छात्र हित में विद्यार्थी राज्य कुमार धंधे के विषय में विशेष परीक्षा आयोजित करवाने के संबंध में पत्राचार किया विद्यार्थी राजकुमार एमएससी सीएस का नियमित विद्यार्थी रहा है उसने अपनी प्रथम सेमेस्टर परीक्षा सत्र 2017-18 में डीपी विप्रा महाविद्यालय में दिया जब वह थर्ड सेमेस्टर में था तो वह एटीकेटी आ गया परंतु जब इसकी परीक्षा होनी थी तो करोना कॉल आ गया ।जिसकी चपेट में यह विद्यार्थी भी आ गया इस वजह से विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सका। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के द्वारा विधि के छात्रों को अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए दिनांक 22/07/2020 को विशेष एटीकेटी परीक्षा आयोजित करने का नोटिफिकेशन निकाला था जो कि आज भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है इसी नोटिफिकेशन को आधार बनाकर विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह किया गया कि इस विद्यार्थी को भी छात्र हित में एक अंतिम अवसर प्रदान किया जाए। ताकि यह भी अपनी परीक्षा उत्तीर्ण कर ले, परंतु असिस्टेंट रजिस्ट्रार रामेश्वर राठौर द्वारा जबरन विद्यार्थी को परेशान करने की नियत से ऊलजुलूल बातें लिखकर विद्यार्थियों को घुमाते रहे जिसकी शिकायत विद्यार्थी ने अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा से की इसके संबंध में तत्काल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार रामेश्वर राठौड़ का घेराव किया गया। और उन्हें छात्र हित में कार्य करने कहा गया जिस पर उन्होंने गोलमोल बातें करके बहानेबाजी की जिस पर विद्यार्थियों ने खूब हंगामा विश्वविद्यालय में मचाया एवं इसकी शिकायत कुलपति से प्रत्यक्ष रूप से करने कहा। घेराव करने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा, मनोज मेश्राम, नागेंद्र सिंह, अखिलेश साहू, हेमराज,निखिल, शुभ,विभांसु, राजेंद्र सोनवानी,कुलदीप,शिवा,सत्या,राज दिनकर,संतोष,अभय,सनी,संतोष, आशीष भलावी,कारण,जीतेश,अमित,अभजीत, ओमकार,वंश,दीपेश साहू आदि छात्र मौजूद रहे ।