December 3, 2021
कुलपति ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के महासचिव से की औपचारिक मुलाकात
बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलपति आचार्य डाॅ. अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के महासचिव और सदस्य सचिव डाॅ. पंकजा मित्तल से नईदिल्ली में औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान भारतीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय मंे दिनांक 24/11/2021 से 27/11/2021 तक आयोजित पूर्व क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता पर आयोजन सचिव ईजी. सौमित्र तिवारी, संचालक शारीरिक शिक्षा एवं खेल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन सौंपी। आयोजन के मुख्य अतिथि उमेश पटेल , मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, डाॅ. संजय अलंग , संभागायुक्त, बिलासपुर संभाग, प्रो. डाॅ. आलोक चक्रवाल , कुलपति, गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर, शैलेष पाण्डेय जी, विधायक, बिलासपुर, रजनीश सिंह, विधायक, बेलतरा द्वारा दिये गयेे वक्तवयांे और प्रतियोगिता के सफल आयोजन की जानकारी प्रदान की। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहें कार्यो एवं व्यवस्थाओं से अवगत कराया।