October 30, 2022
पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ने गरीबों के साथ मनाया जन्मदिन
बिलासपुर. पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन समाज सेवा के कार्य में हमेशा से ही अग्रणी रही है। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जन्मदिन के अवसर पर कुछ ना कुछ समाज सेवा का कार्य हर वर्ष किया जाता है इस बार भी पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंचल सलूजा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भिक्षावृत्ति करने वाले गरीब लोगों की मदद कर उनके साथ जन्मदिन की खुशियों को दुगुना किया। पुलिस ग्राउंड में भिक्षावृत्ति करने वाले गरीबों के बीच गरीबों के बीच पहुंचकर पायल एक नया सवेरा की अध्यक्ष पायल लाठ और उपाध्यक्ष चंचल सलूजा ने कंबल और मिठाई का वितरण किया। पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के इस नेक काम में बिलासपुर की रक्षा टीम मनीषा यादव आरक्षक राजवीर लाठ भी उनके साथ मौजूद रहीं, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कंबल और मिठाई ग्रहण किया। इसके साथ ही पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा का उदाहरण समाज के सामने पेश किया गया।