विसेंट पलोटी स्कूल का मामला: सोडियम ब्लास्ट के चपेट में आई बच्ची गंभीर रूप से झुलसी

बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। मंगला चौक स्थित विसेंट पलोटी स्कूल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां अध्ययनरत आठवीं कक्षा के बच्चें ने लैब में रखे सोडियम पदार्थ को स्कूल के बाथरुम में रख दिया। बच्चे की इस हरकत के चलते चौथी कक्षा की मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। इस मामले मामले की जांच सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गई जा रही है। बच्ची के परिजनों द्वारा थाना सिविल लाइन में शिकायत पत्र सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

घटना के बाद बच्ची को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, स्कूल के अन्य कक्षा के छात्रों ने टॉयलेट सीट पर एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर सोडियम रखा था। सोडियम पानी के संपर्क में आते ही धमाका कर गया, जिससे बच्ची घायल हो गई। घटना के समय स्कूल प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था या निगरानी नहीं थी। घटना के बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। स्कूल में छात्रों द्वारा खतरनाक रसायन लाने और उसका गलत उपयोग करने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!