बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर ग्रुप गिरफ्तार,11 बाइक जब्त

बिलासपुर . बाइक चोरी के घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कार्य किया जा रहा है  आरोपी इतियल, अनिल और संगम के द्वारा चोरी का बाइक को बहुत कम दाम में बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश करने की सूचना पर ACCU और थाना तारबाहर पुलिस टीम द्वारा रेड किया गया। आरोपियों के पास  4 पल्सर, 3 डीलक्स, 2 स्प्लेंडर, 1 एक्टिवा, 1 सीबीजी मोटर साइकल मिली, उक्त मोटर साइकल रखने के संबंध में आरोपियों को नोटिस दिया गया, तीनो आरोपियों ने कोई भी दस्तावेज नही होना लिखित में दिया, इन मोटरसाइकिल में CG 22, CG 11, CG10 RTO पासिंग हैं, उक्त मोटरसाइकिल की और जानकारी प्राप्त कर वास्तविक वाहन स्वामियों का पता किया जा रहा है। उपरोक्त बाइक को चोरी की संपत्ति होने की युक्तियुक्त संदेह पर आरोपियों के कब्जे से गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया और धारा सदर 41 (1-4) जाफौ/379 भादवि के अंतर्गत आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!