ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

बिलासपुर. आर पी एफ से मिली जानकारी अनुसार  मुखबीर जरिये सूचना मिला कि रेल्वे स्टेशन मुल्कराज होटल के पास एक व्यक्ति काला जीस काला शर्ट पहना हुआ अपने पास रखे नीले रंग के पीठ्ठू बैंग में चोरी का मोबाईल रखकर विक्रय करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है ।कि उक्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई प्राप्त  दिशा निर्देश पर निरीक्षक  उत्तम कुमार साहू थाना प्रभारी तोरवा के मार्ग दर्शन पर थाना तोरवा से प्रधान आरक्षक 280 दिनेश सिंह प्रधान आरक्षक 299 साहेब अली आरक्षक 1161 रामचंद्र ध्रुव आरक्षक 544 अनुप किण्डो को मौके पर रवाना किया एवं रेल्वे सुरक्षा बल बिलासपुर के निरीक्षक भास्कर सोनी एवं उनकी टीम के साथ रेल्वे स्टेशन मुल्कराज होटल के पास घेराबंदी कर उक्त हुलिये के व्यक्ति को पकड़कर पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर अपना नाम दीपक उर्फ अंकित साहू पिता हेमंत साहू उम्र 23 साल  एनटीपीसी जमनीपाली इंदिरा नगर थाना दरी जिला कोरबा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे में रखे एक नीले रंग के पीठ्ठू बैंग को चेक करने पर विभिन्न कंपनियों के 08 नग टच स्कीन मोबाईल एवं एक नग की पैड मोबाईल जुमला किमती 79000/ रू का मिला। उक्त मोबाईल को चोरी की संपत्ति होने युक्तियुक्त संदेह पर आरोपी केब्जे से बरामद कर कब्जा पुलिस लिया कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना तोरवा में इसत० क०- 02/ 2023 जिला बिलासपुर (छ०ग०) धारा – 41 (1-4) जाफौ / 379 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम कुमार साहू, प्रधान आरक्षक 280- दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक 299 साहेब अली आरक्षक 1161 रामचंद्र ध्रुव आरक्षक 544 अनुप किण्डो एवं रेल्वे सुरक्षा बल बिलासपुर के निरीक्षक भास्कर सोनी, सउनि एस. एल बघेल एवं टीम की विशेष भूमिका रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!