April 20, 2021
विक्की यादव का दुखद निधन
बिलासपुर. चांटीडीह डबरीपारा निवासी प्रतिष्ठित यादव परिवार के विक्की यादव का आज दोपहर दुखद निधन हो गया। केबल ऑपरेटर राजा यादव के छोटे भाई विक्की यादव को कुछ दिनों पूर्व कोविड-19 के चलते उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान 20 अप्रैल को उनका दुखद निधन हो गया है। डबरीपारा में सबसे मिलनसार व्यवहार होने के कारण विक्की यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। संकट के इस घड़ी में सबको सजग करने में विक्की शुरू से सक्रिय रहता था लेकिन कुदरत के कहर ने उसे ही निगल लिया। अल्प आयु के विक्की का इस तरह चले जाने से यादव परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।