VIDEO : आग लगने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सूखी लकड़ी हटाकर आग पर काबू पाया

File Photo

बिलासपुर. ग्राम भनेसर से एक महिला द्वारा मस्तूरी थाने में कॉल कर सूचना दिया गया कि उनके घर के सामने वाले पेड़ पर आग लग गयी है,तब मौके पर पुलिस टीम तत्काल पहुँची, इस दौरान महिला घर पर अन्य कोई सदस्य नही था। और उनके छत पर सुखी लकड़िया रखी हुई थी ।जिस जलती हुई पेड़ के गिरने से घर पर भी आग लगने का खतरा था। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल के साथ फायर कंट्रोल को भी दे दी गयी थी। परंतु दमकल की गाड़ी में आने में समय लगता जिस से आग और अधिक बढ़ सकती थी। किसी जनहानि के घटना को टालने के लिए मस्तूरी थाने के आरक्षक अफाक खान और बसन्त मानिकपुरी द्वारा स्थानीय युवक के साथ मिलकर पहले छत की सूखी लकड़ी को हटाया गया। इसके बाद आसपास पास से पाइप और बांस की व्यवस्था कर आग पर काबू करने का प्रयास किया जाने लगा।कुछ समय पश्चात फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुच गयी रात्रि 09.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और राहत की बात थी किसी प्रकार जनहानि नही हुई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!