December 24, 2020
आत्महत्या करने के लिए पेड़ में लटक रहे युवक का गमछा टूट जाने के कारण जान बची
बिलासपुर. तखतपुर में आत्महत्या करने के लिए पेड़ में लटक रहे युवक का गमछा टूट जाने से जान बच गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिव सिंह मरावी निवासी पुटपुट कवर्धा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इसके परिवार वालों ने भेड़ चराने वाले लोगों के पास इसे बेच दिया था ।जहां भेड़ वाले इसे बंधुवा बनाकर रखे हुए थे ।इससे हताश व परेशान यह युवक तखतपुर के बेलसरी के पास बरगद के पेड़ पर चढ़कर अपने गमछे से आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था। इसी समय उसका गले में बंधा गमछा टूट गया। जिससे युवक नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी 112 को दी। 112 ने मौके पर पहुंचकर युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया, जहां डॉक्टर इसका इलाज कर रहे हैं।