VIDEO : आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महंगी शराब बरामद


बिलासपुर. न्यायधानी में इन दिनों शराब तस्करों की आमद तेज हो गई है जहां मध्यप्रदेश की शराब को खपाने की कोशिश शराब तस्कर कर रहे है, जिन पर बिलासपुर जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी अपनी नजर बनाए रखे हैं जिससे लगातार जिले में अवैध शराब तस्करी के मामले का खुलासा हो रहा है।

हाल ही में बिलासपुर का एक युवक बड़ी मात्रा में महंगी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आबकारी विभाग के सहायक उपनिरीक्षक मुकेश पांडे की अहम भूमिका रही थी, वहीं अब एक बार फिर मध्यप्रदेश की शराब को न्यायधानी में खपाने घूम रहे दो आरोपियों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया इनके पास से 33 नग गोवा की शराब जप्त की गई है।बता दें आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर के दिशा निर्देश पर आबकारी के सहायक उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की मदिरा बिक्री करने वालो को 33 नग मध्य प्रदेश की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में सकरी थाना प्रभारी पाठक का भी अहम योगदान रहा।

इस मामले में सुकृत खांडे पिता जनकराम उम्र 25 निवासी लाखासार और गोलू उर्फ मार्कडेय पिता मनराखन निवासी लाखाराम के पास से 33 नग मध्य प्रदेश की गोवा विस्की शराब और केटीएम मोटर वाहन बाइक क्रमांक CG 10 AY 4836 को भी ज़ब्त की गई है। साथ ही अन्य प्रकरण के फरार आरोपी रंजीत कुर्रे पिता पुनका कुर्रे 28 वर्ष निवासी सोनबंधा को भी जेल दाखिल किया गया।आपको बता दे कि 7 दिसंबर 2020 को फरार आरोपी द्वारा अपमानित कार्य को संविधान के ख़िलाफ़ किया गया जिसके लिए इस अभियुक्त के ख़िलाफ़ 34(1)34(2)42(च) के तहत कार्यवाही की गई उक्त मामले में अभियुक्त फरार था जिस मामले की कार्यवाही के दौरान अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!