November 1, 2020
VIDEO : किसान का अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र में बीते रात एक किसान अपहरण की वारदात सामने आयी थी। जिस घटना में पुलिस ने रात भर प्रयास करने के बाद आखिरकार अपहृत किशन को सकुशल छुड़ाकर सात अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।शराब पिलाने के बहाने कुछ लोग अशोक को अपहरण कर साथ में ले गए, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने योजना बनाकर 2 घंटे के भीतर चिल्हाटी पेट्रोल पंप के पास अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा । पुलिस ने इस मामले में पचपेड़ी निवासी अमिताभ सिंह ,मस्तूरी निवासी सतीश चंद्र बर्मन, पचपेड़ी लोहर्सि के भुनेश्वर प्रसाद दिनकर, पामगढ़ के भोंदल प्रसाद, पचपेड़ी के सुरेंद्र जांगड़े ,पामगढ़ के राधेश्याम टंडन और चिल्हाटी पचपेड़ी के देवचरण यादव को गिरफ्तार किया है।
शनिवार शाम 6 बजे ग्राम बिटकुली निवासी अशोक कुमार कुर्रे का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ता अपने साथियों के साथ अशोक के घर बोलोरो से उसके घर पहुँचा और शराब पीने जा रहे है कहकर अशोक को बोलोरो से लेकर पचपेड़ी जंगल की तरफ चले गए कुछ देर बाद एक अज्ञात नंबर से घर मे फ़ोन आया कि तुम्हारा बड़ा भाई मेरे कब्जे में है अगर सही सलामत चाहते हो तो 50 हजार रुपये लेकर पचपेड़ी जंगल की तरफ आ जाओ नही तो तुम्हारे भाई को बिहार ले जाकर मार डालेंगे इसके बाद अविनाश कुर्रे ने अशोक के परिवार को पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे।