VIDEO : क्रिसमस का त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाए – महापौर
बिलासपुर. क्रिसमस को लेकर पूरे शहर में मसीहीजन तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं महापौर रामशरण यादव शहर में स्थित गिरजाघरो में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर करा रहे है। रविवार को महापौर रामशरण यादव ने शहर के चार गिरजाघरों का भ्रमण किया। इसमें शेफर स्कूल के सामने चर्च, बर्जेश स्कूल परिसर चर्च, सीएमडी चौक स्थित चर्च एवं रेलवे स्टेशन रोड चर्च परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया । तथा चर्च के पास्टर, पादरी एवं चर्च समिति के सदस्यों से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान महापौर द्वारा कहा गया कि क्रिसमस का त्यौहार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया जाए। तथा सैनिटाइजर एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें। चर्च में उपस्थित सभी लोगों को क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं, इस दौरान ,इस दौरान बाटू सिंह,एम.आई.सी सदस्य श्री बजरंग बंजारे, भरत जुरयानी, महेन्द्र यादव ,व पास्टर, पादरी एवं चर्च समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।