VIDEO : जनता कर्फ्यू स्वस्फूर्त बंद रहा शहर ,थाली शंख बजाकर लोगों ने आभार व्यक्त किया
कोरोना वायरस के खिलाफ देश ,प्रदेश के साथ ही बिलासपुर की जनता ने भी अभूतपूर्व एकजुटता दिखाते हुए जनता कर्फ्यू में सहभागिता दिखाई । लोग सपरिवार घरों में कैद रहे । विश्व व्यापी विपदा का लोगो ने बिना किसी राजनैतिक चश्मे के पहली बार एकजुटता प्रदर्शित की । शाम को 5 बजते ही लोगो ने सपरिवार अपने अपने घरों में शंख ,थाली घण्टी बजाकर एकजुटता का संदेश दिया । कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आव्हान पर बिलासपुर शहर और पूरे जिले की जनता ने जनता कर्फ्यू के लिए तहै दिल से साथ दिया और सुबह से ही लोग सपरिवार अपने घरों में कैद रहकर बता दिया कि विश्वव्यापी विपदा से निपटने हम सब पूरी तरह गम्भीर है ।जनता कर्फ्यू के आव्हान को शासन प्रशासन ने आम जनता की मर्जी पर छोड़ दिया। जनता ने कोरोना की गंभीरता को समझा और अभियान को चरम तक सफल बनाया। बिलासपुर में भी लाडडाउन 100 प्रतिशत सफल रहा है। चारो तरफ शांति की स्थिति बनी रही। इक्का दुक्का लोग यदि सड़क पर दिखाई दिए तो उनके चेहरे पर मास्क जरूर नजर आया। इस दौरान शहर का भ्रमण कर विधायक शैलेष पाण्डेय ने जनता को सफल प्रयोजन के लिए धन्यवाद जाहिर किया।
उन्होंने बिलासपुर की जनता की जागरुकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की विपदा के लिए इस शहर की जनता बिना किसी राजनैतिक राग द्वेष के हमेशा एकजुटता प्रदर्शित करते आई है । इस शहर की यही खूबसूरत मिशाल है । विधायक शैलेष पांडेय ने बस्तर में 17 जवानों के शहीद हो जाने पर गहरा दुख प्रगट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है ।बिलासपुर शहर की बात करें तो जनता कर्फ्यू सौ प्रतिशत सफल रहा है। सुबह सात बजे से ही सड़क पर विरानगी नजर आ रही थी । लोगो के घरों में कैद हो जाने से वाहनों के पहिये भी थमें रहे ।दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक शहर की सड़कें पूरी तरह वीरान रही यहां तक कि कहीं भी सड़क किनारे कोई भी वाहन खड़े नजर नहीं आए। हां पुलिस की पीसीआर वाहन पूरे शहर में जरूर दौड़ती रही ।