VIDEO : मांदर की थाम पर झुमे महापौर, खाए सोटे, गौरी-गौरा विसर्जन के दौरान सिरगिट्टी बन्नाक चौक पहुँचे महापौर


बिलासपुर. बिलासपुर नगर निगम के महापौर ने सिरगिट्टी बन्नाक चौक के बुढ़ा देव मोहल्ला वार्ड क्रमांक 12 में गौरा-गौरी पूजन में हिस्सा लिया। महापौर रामशरण यादव ने पूजा अर्चना की। विसर्जन के दौरान उन्होंने समाज के लोगो की मांग पर महापौर ने जमकर मांदर बजाया और थिरके। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने महापौर के हाथों पर सोंटा (पुआल से बने हंटर) से वार किया। महापौर ने कहा कि यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए निभाई जाती है। इस बार दिवाली कोरोना काल में आई है। इसके बाद भी क्षेत्र की परम्परा निभाई जा रही है। सोंटा मारने की परंपरा छत्तीसगढ़ के हर गांव और शहरी इलाके के मुहल्ले में गौरा-गौरी पूजा के दौरान की जाती है। थोड़ा दर्द सहकर ईश्वर के प्रति अपनी भक्ति को प्रकट किया जाता है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इस परंपरा से अनिष्ट की आशंका टल जाती है। सिरगिट्टी क्षेत्र में गौरा गौरी की परम्परा 60 साल से मनाते आ रहें है। और क्षेत्र के लोगो की खुशहाली की कामना करते है। महापौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दीपावली के मौके पर गौरी-गौरा (शंकर और पार्वती) के पूजन का विशेष महत्व है। दिवाली की रात गौरी-गौरा की प्रतिमा स्थापित करके पूजा करने की परंपरा यहां के स्थानीय लोगों के बीच प्रचलित है। दिवाली के दुसरे दिन गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है। इस दौरान लोग नाचते गाते हैं। खुद को सोंटा मरवाते हैं। बिलासपुर में सिरगिट्टी बन्नाक चौक सहित अनेक इलाकों में गौरी-गौरा पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान एमआईसी सदस्य पुष्पेंद्र साहू, वार्ड 12 के पार्षद सूरज मरकाम, पार्षद रवि साहू, अभिषेक वर्मा, शिखन अवस्थी सहित सामाज के महिला पुरुष भारी संख्या में उपस्थित रहें।

https://youtu.be/231PiDOQxnc

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!