VIDEO : व्यापार विहार में लगातार उठाईगिरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. बिलासपुर के सबसे बड़े थोक मंडी व्यापार विहार में एक के बाद एक उठाई गिरी की घटना ने तारबाहर पुलिस को भी परेशान कर रखा है । तारबाहर पुलिस के हाथ ऐसे तीन अपराधी लगे हैं जो व्यापार विहार सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में उठाई गिरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में से दो तो नाबालिक है। पिछले दिनों व्यापार विहार में 50 और ₹40 हज़ार की उठाई गिरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन के पास रहने वाले राहुल जीग्यासी और उसके दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया है । 24 नवंबर को पिकअप चालक अनुज पटेल व्यापार विहार में सामान खरीदने ₹3,20,000 लेकर आया था। शाम करीब 4:00 बजे गुरुकृपा लहसुन दुकान के पास पिकअप खड़ा कर वह कुछ काम निपटा रहा था। पिकअप के ऊपर ही उसका बैग रखा था जिसमें 500-500 के बंडल में ₹50,000 और कुछ चिल्लर थे । जब वह पिक अप की रस्सी कसने लगा उसी समय किसी ने उसका बैग पार कर दिया, जिसमें ₹50,000 थे ।इसी तरह एक और मामले में 17 दिसंबर को व्यापार विहार में उधारी पटाने आए व्यक्ति के भी ₹40,000 पार कर दिए गए। यह रुपए सफेद रंग के एक अगरबत्ती वाले बैग में रखे हुए थे। रकम के अलावा बैग में अन्य दस्तावेज भी थे। प्रार्थी शाम करीब 6:45 बजे सतनाम ट्रेडर्स के सामने अपनी गाड़ी खड़ा कर गाड़ी में सामान रखवा रहा था। गाड़ी में ही नोटों से भरा बैग था, जिसे किसी ने पार कर दिया। इस बैग में ₹40,000 थे। इन दोनों मामलों की विवेचना में पुलिस अधिकारी हर पहलू पर जांच कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज को बार बार देखा गया, जिसमें राहुल जीग्यासी नाम के व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वही अपने दो नाबालिग साथियों के साथ इन घटनाओं को अंजाम दे रहा था। यह सभी दुपहिया वाहनों में सवार होकर पहुंचते थे और मौका देखते ही व्यापार विहार मैं खरीदारी करने आए लोगों का बैग पार कर देते थे। इनके पास से घटना में प्रयुक्त सुजुकी एक्सेस स्कूटी और नाबालिक उठाई गिर के पास से ₹15,000 नगद बरामद किया गया है। पिछले कुछ महीनों में व्यापार विहार क्षेत्र में उठाईगिरी के मामले लगातार बढ़े हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद ऐसे मामलों में कमी आएगी।