VIDEO : शहर से बाइक व मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, 5 आरोपियों के कब्जे से 6 बाइक और मोबाइल बरामद

बिलासपुर. सकरी थाना में लूट के प्रयास होने के बाद सक्रिय हुई, न्यायधानी पुलिस लुटेरों की तलाश में जिले के सभी थानों में पुलिस एक्टिव हो गई है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर इनदिनों थानो क्षेत्रों में संदेहियों की धरपकड़ की जा रही है। इस कार्यवाही के तहत सरकण्डा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ एक संदेही युवक और उनके साथियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल मिले है। जिसका खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकण्डा पुलिस को सूचना मिली थी। कि कुछ युवक सीपत चौक के पास बाइक बेचने ग्राहक के तलाश में घूम रहे थे। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सरकंडा के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंची। पुलिस को देख सभी युवक भागने के फिराक में थे। लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नही चली। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी पांच आरोपियों को अपने गिरफ्त में ले लिया है। जिनमे दीपक श्रीवास , सूरज उर्फ मार्टिन ठाकूर , मदन राठौर , ओम दुबे , आशुतोष तिवारी शामिल थे। पूछताछ में इन्होंने सभी मोटरसाइकिल को शहर के अलग अलग जगहो से चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से 6 नग मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल जब्त किया है। जिनकी कीमत 450000 बताई जा रही है। सरकण्डा पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
https://youtu.be/cwdT5QYCZ5A

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!