VIDEO : शांतिपूर्ण, भयमुक्त चुनाव को लेकर जीपीएम पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
मरवाही.मरवाही का उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में भयमुक्त संपन्न कराने तथा मतदाताओं के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्वेश्य से पुलिस एवं सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ाई गई है। सुरक्षा कर्मियों ने चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल बनाए रखने के लिए कमर कस चुके हैं। फ्लैग मार्च से लेकर एरिया डोमिनेशन का कार्य भी जोरों पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की अगुआई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक गण, उप सेनानी गण, उप चुनाव में लगे पेट्रोलिंग पार्टी, क्यू आर टी, रिजर्व पार्टी में लगा जिला बल, सी ए एफ एवं पैरा मिलिट्री के जवानो ने फ्लैग मार्च किया।
जिले के गौरेला, पेण्ड्रा, बंधी, अड़भार, कुड़कए, दुबटिया, मझगंवा, कोदवाहि, धनपुर, निमधा, बदरोड़ी, चंगेरी, परासी, चलचली, बरौर, मरवाही, पिपरडोल, गुल्लीडाँड़, करगीकला, दानीकुंडी, मटियाडाँड़, रूमगा, कोलबीरा, कोट्मी, भाड़ी, कुदरी आदि में फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों और उन गांवों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की भी तैयारी पुलिस ने की हैं। जीपीएम पुलिस ने आमजनों से उपचुनाव मे भयमुक्त होकर मताधिकार प्रयोग करने की अपील की। विधानसभा उपचुनाव कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हो रहा है। पुलिस ने लोगों से यह भी अपील किया कि स्वास्थ्य सम्बंधी गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोरोना से अपना व अपने परिवार का बचाव करें और मतदान करें।