VIDEO : सरकंडा थाना क्षेत्र में अब खुला खाता, आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे दो गिरफ्तार


बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि  दिनांक 24 सितंबर 2020 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच चल रहा था आईपीएल मैच के दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी। आईपीएल मैच में सट्टा लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे हैं ।सूचना पर  प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर थाना प्रभारी सरकंडा स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची  तो देखा कि  गौतम चिमनानी व सुमित पमनानी घर के बाहर पोर्च में टीवी चालू कर आईपीएल मैच में हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहे थे। कि मौके पर  पहुंचकर एक नग टीवी दो नग मोबाइल फोन , एक कॉपी में लिखा सट्टा पट्टी ₹562000 का ,  जिसमें फेसबुक लिखा हुआ है  को जप्त किया गया है।

 

आरोपी सुमित पमनानी पिता अशोक पमनानी उम्र 25 साल निवासी मुक्तिधाम चौक के पास सरकंडा से ₹3000 एवं आरोपी गौतम सिमनानी पिता हरीश कुमार चिमनानी उम्र 21 साल निवासी सरकंडा पुराना पुल के पास से ₹3500 रुपए जप्त किया जाकर 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में  प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर थाना प्रभारी सरकंडा  एवं आरक्षक बलवीर सिंह, तरुण केसरवानी  महिला आरक्षक रीना सिंह  की अहम भूमिका रही।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!