December 29, 2021
VIDEO : मारपीट करने वाले 4 गिरफ्तार
बिलासपुर. घटना दिनांक 27.12.21प्रार्थी राजेश तिवारी निवासी संकर नगर तोरवा चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी के यहाँ एफ डी तोड़वाने के संबंध में बात करने आए थे,उसी समय चन्द्रिका मिश्रा के बाजु में रहने वाले गंगाधर मिश्रा दोनों घऱ के बीच दीवाल में पोताई करवाने लगे, जिनको कुछ देर रुकने के लिए कहा गया, क्योंकि घऱ में पूजा किया जा रहा था. जिस पर गंगाधर मिश्रा व उनके लड़को द्वारा ना मानते हूये प्रार्थी, चन्द्रिका प्रसाद को माँ बहन की गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर घऱ के अंदर अबाध प्रवेश करके डंडा, रॉड, स्टंप से मारपीट किया, महिलाओ को भी नहीं बक्शा, सभी के ऊपर हमला कर दिया.
इस बीच अपने अन्य परिचितों को भी बुला लिए व चन्द्रिका मिश्रा व उनके परिवार के साथ मारपीट किया. चन्द्रिका ज़ी व महिलाये प्रार्थी के साथ अस्पताल में आहत होकर भर्ती है व ईलाज करवा रहे है. एक अपोलो में बाकी सिम्स में एडमिट है. अस्पताल से आहतो के डिस्चार्ज होने बाद सरकंडा पुलिस बेड हेड टिकट प्राप्त करेगी.आरोपिओ को गिरफ्तार करके मान न्यायालय में पेश किया गया है.
आरोपी
1.गंगाधर मिश्रा पिता लोकनाथ मिश्रा कृष्णा बिहार कॉलोनी,सरकंडा,2.नत्थू लाल मिश्रा पिता शैतानी लाल मिश्रा उम्र 45 वर्ष साकिन गीतांजलि सिटी फेस टू थाना सरकंडा,3.संजय मिश्रा पिता गंगाधर मिश्रा साकिन कृष्णा विहार कॉलोनी सरकंडा बिलासपुर,4. संतोष मिश्रा पिता गंगाधर मिश्रा उम्र 28 वर्ष कृष्णा विहार कॉलोनी,सरकंडा बिलासपुरl