September 22, 2020
VIDEO : 7 दिवसीय लॉकडाउन शुरू होते ही बिलासपुर की सड़कों पर पुलिस का फ्लैग मार्च
बिलासपुर. आज मंगलवार की सुबह 6 बजे बिलासपुर शहर की सड़कों पर दर्जनों गाड़ियों के साथ निकले पुलिस के फ्लैग मार्च ने शहर वासियों को दिया संदेश कि… अब शहर में सात दिवसीय सख्त lock-down शुरू हो चुका है..इसलिए शहरवासी अपने-अपने घरों में रहें। पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च करते हुए निकला गाड़ियों का काफिला, शहर की सभी प्रमुख सड़कों और चौक चौराहों से होते हुए पुलिस लाइन तक वापस गया। सुबह-सुबह एक साथ मार्च कर रहीं पुलिस की दर्जनों गाड़ियों के सायरन और हूटर की आवाज… बारिश और लॉकडाउन के कारण शहर पर पसरे सन्नाटे को चीरते हुए मानों ..सात दिवसीय लॉक डाउन की शुरुआत का ऐलान सा कर रहीं थीं। फ्लैग मार्च में शामिल गाड़ियों में पुलिस पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।