March 15, 2021
छत्तीसगढ़ के जांजगीर में हुआ अजीबोगरीब वाक्या, खाटू नरेश का चमत्कार देखने लोगों का लगा जमावड़ा
जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर में आज एक अजीबोगरीब वाक्या देखने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा,स्थानीय लोगों का मानना है कि ये खाटूनरेश का चमत्कार है, वहीँ बाबा की भक्त श्रिया ने बताया कि1 मार्च 2020 को माँ मार्केट नैला (जांजगीर, छ.ग.) के पीछे बाबा श्री श्याम देव की मूर्ति अकस्मात तालाब में गिर गई थी।
जो आज 14 मार्च 2021 को पुनः उनकी दासी श्रिया और अनेक श्याम प्रेमियों द्वारा तालाब से बाहर निकाला गया। श्रिया ने बताया कि बाबा ने स्वयं छः बार स्वप्न में आकर उन्हें दिशानिर्देश दे रहे थे”मुझे तालाब से बाहर निकालो कहा,उन्ही के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज बाबा श्री श्याम की असीम कृपा से उन्हे तालाब से बाहर निकाला गया।
उन्होंने कहा कि आज श्याम बाबा के अवतरण दिवस की समस्त श्याम प्रेमियों को हार्दिक बधाई – बाबा का लख-लख स्वागत। बाबा श्री श्याम को जांजगीर महिला मंडल समिति द्वारा निकाला गया,जिसमें प्रमुख रूप से – श्रिया तिवारी (ज्योतिषी), देवाशीष जी,श्रीमती दिव्या तिवारी श्रीमती बिंदु तिवारी श्रीमती निर्मला कश्यप हर्ष तिवारी श्रीमती मेघा, मिथिलेश कश्यप दिग्विजय कुंवारी सौम्या, महाराज श्रीराम आदि महिला मंडल सदस्य। के साथ साथ वहां के स्थानीय लोगों द्वारा बाबा को तालाब से निकालने में अत्यधिक सहयोग प्राप्त हुआ।