December 14, 2021
VIDEO : कॉम्बिग गस्त कर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, वारंटी और फरार आरोपी सहित कुल 10 लोगों को किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर. अपराध निकाल कर पेंडिंग मामलों के तत्काल निराकरण करने हेतू सभी थाना चौकी की मीटिंग लेकर पारुल माथुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के आदेश उपरांत उमेश कश्यप अति पुलिस अधीक्षक शहर और स्नेहिल साहू नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं शीतल सिदार थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में दिनाँक 13.13.21 के 1300 बजे से दिनाँक 14.12.21 के 0300 बजे तक हमराह कोतवाली की पुलिस टीम के गस्त कर अपने थाना के फरार आरोपी वारंटी के धरपकड़ सघन रूप से कियाl
पुलिस टीम ने खपरगंज ,टिकरापारा, दयानंद, पचरीघाट और थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन गस्त किया, जिसके परिणामस्वरूप 05 स्थाई वारंटी संवेदनशील मामलों के 05 फरार आरोपी के साथ 10 लोगो को न्यायलय पेश किया गया.
452.294.323.506.427 मामलों के आरोपी
(1) सिराज खान पिता हबीब खान उम्र 32 वर्ष सा. धुरीपारा मंगला सिविल लाइन
392 ता हि के मामलों के आरोपी
(1) पिंटू मिश्रा पिता सालीक राम 21 वर्ष सा. 27 खोली पम्प हाऊस के पास सिविल लाइन.
(2) करण पात्रे पिता शिरोमणि पात्रे उम्र 19 वर्ष सा 27 खोली जैत खंब के पास सिविल लाइन.धारा 307 के आरोपी
(1) मुस्टी उर्फ आकाश केवट पिता रति केवट उम्र 18 पिता पचरी घाट (2) विशाल मानिकपूरी पिता दिलहरन दास उम्र 20 वर्ष पचरी घाट
गिरफ्तारी वारंट
(1) दुर्गेश यादव पिता बुटी राम यादव उम्र 28 वर्ष टिकरा पारा (2) विकास पासी पिता केदार पासी उम्र 27 वर्ष टिकरा पारा (3) सूरज रजक पिता खीख राम रजक उम्र 37 वर्ष जूना बिलासपुर (4) सौरभ सोनी पिता शिव कुमार सोनी उम्र 22 वर्ष जूना बिलासपुर (5) गौतम यादव पिता बहुरन यादव उम्र 31 वर्ष सा धुरीपारा मंगला को पकड़ने गस्त दौरान पकड़ने में मिली सफलता और आगे भी कार्यवाही सतत जारी रहेगीl
(1) सिराज खान पिता हबीब खान उम्र 32 वर्ष सा. धुरीपारा मंगला सिविल लाइन
392 ता हि के मामलों के आरोपी
(1) पिंटू मिश्रा पिता सालीक राम 21 वर्ष सा. 27 खोली पम्प हाऊस के पास सिविल लाइन.
(2) करण पात्रे पिता शिरोमणि पात्रे उम्र 19 वर्ष सा 27 खोली जैत खंब के पास सिविल लाइन.धारा 307 के आरोपी
(1) मुस्टी उर्फ आकाश केवट पिता रति केवट उम्र 18 पिता पचरी घाट (2) विशाल मानिकपूरी पिता दिलहरन दास उम्र 20 वर्ष पचरी घाट
गिरफ्तारी वारंट
(1) दुर्गेश यादव पिता बुटी राम यादव उम्र 28 वर्ष टिकरा पारा (2) विकास पासी पिता केदार पासी उम्र 27 वर्ष टिकरा पारा (3) सूरज रजक पिता खीख राम रजक उम्र 37 वर्ष जूना बिलासपुर (4) सौरभ सोनी पिता शिव कुमार सोनी उम्र 22 वर्ष जूना बिलासपुर (5) गौतम यादव पिता बहुरन यादव उम्र 31 वर्ष सा धुरीपारा मंगला को पकड़ने गस्त दौरान पकड़ने में मिली सफलता और आगे भी कार्यवाही सतत जारी रहेगीl