VIDEO : रोजा इफ्तार के बाद रक्तदान कर अधिवक्ता ने बचाई मासूम की जान

बिलासपुर. रमज़ान के महीने में सारा दिन रोज़ा रखने के बाद  सारा दिन अपने काम करने के बाद जब सुकून से बैठने का वक़्त आयाlअचानक से कॉल आ गया कि किसी मासूम बच्चे को आपकी मदद चाहिएl आपका जो ब्लड ग्रुप है उसी ग्रुप का ब्लड चाहिए है l जी हाँ हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता  फ़ैज़ क़ाज़ी  की उदय चिल्ड्रन हॉस्पिटल वेयर हाउस रोड में मल्हार से एक बच्चा भर्ती हुआIब्लड की जांच में पाया गया कि उसके शरीर मे केवल 3 ग्राम खून है,उसकी जान खतरे में है  और सबसे बड़ी समस्या तो ये थी lकि उस बच्चे का ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव निकलाl जो की बिलासपुर शहर में गिने चुने लोगो का ही है lग्रामीण क्षेत्र के होने के चलते परिवार वालो के हाथ पैर फूल गएl3 ग्राम होने की वजह से कम से कम बच्चे को 3 से 4 बोतल खून इसी ग्रुप का चढ़ाना अनिवार्य हो गयाl ऐसे में मल्हार के एक व्यापारी अवधेश देवांगन  जो कि बिलासपुर की अग्रणी संस्था जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य हैं ने तत्काल बिलासपुर के संयोजक संजय मतलानी से संपर्क कियाlसंजय मतलानी तत्काल हरकत में आये और शहर के सभी ब्लड बैंको में कॉल करके इस दुर्लभ ग्रुप की तलाश में जुट गएl उन्हें ध्यान आया कि हाइकोर्ट के वकील फ़ैज़ काज़ी को पहले भी संस्था की मदद कर चुके हैं उनका भी ब्लड ग्रुप यही है उन्होंने तुरंत उनसे संपर्क किया और अपना रोज़ा खोल के वकील साहब सीधा ब्लड बैंक पहुंचेlजिस से उस बच्चे की जान बचाई जा सकीl  संस्था के संयोजक संजय मतलानी ने बताया कि बच्चे के लिए दूसरी बोतल की व्यवस्था अपोलो हॉस्पिटल ब्लड बैंक के माध्यम से की गई है जो देर रात उस बच्चे को बिना डोनर के जज़्बा द्वारा उसे दिलवाई गई l
आपको बता दें कि बिलासपुर में गर्मी अपने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही है,रमज़ान का महीना भी शुरू हो गया हैl साथ ही नवरात्रि का पावन पर्व भी चालू हैlजिस वजह से बिलासपुर शहर के अधिकांश ब्लड बैंक अब खाली होने की कगार पर है lऐसे में जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी अपनी टीम के सदस्यों के माध्यम से आज भी लोगों की ब्लड दिलवा का उन्हें मदद पहुँचा रहे हैं lशहर और आसपास के थैलासीमिया पीड़ितों को तो उनकी संस्था पिछले कई वर्षों से संभाले हुवे है जिस से की अनगिनत मासूम राहत की सांस लेते हुवे जीवन यापन कर रहे हैं lसंस्था के संयोजक संजय मतलानी ने बताया उनके साथ उनकी टीम में विनय जेपी वर्मा , महेंद्र चतुर्थी , रोमा साहू , मोहम्मद कलाम , मोहम्मद नियाज़ , नीलमणि सिंह , योगेश साहू , मनप्रीत कौर खनूजा , डॉ. अजय पांडेय सहित अन्य सदस्य कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं l
https://youtu.be/aMOhtoktgkM

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!