VIDEO : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने महिला बाल विकास कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने महिला बाल विकास कार्यालय में जाकर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है। मांग पूरी नहीं होने की शर्त पर आगामी 6 जुलाई को प्रत्येक जिला मुख्यालय में रैली व धरना प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की चेतावनी भी दी गई है।
मांग के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के लिये भी नीति बनाकर शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये। राज्य सरकार द्वारा नर्सरी शिक्षक पर उन्नयन कर कलेक्टर दर पर वेतन देने का वादा किया है जिसे पूरा नहीं किया गया है। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा के रूप में मासिक पेंशन और समूह बीमा योजना हेतु नीति निर्धारित करने की मांग भी की गई है। मुत्यु उपरांत कार्यकर्ताओं को 5 लाख व सहायिकाओं को 3 लाख रूपये दिया जाये। तथा सुपरवाइजर के रिक्त पद की परीक्षा ली जाये। उक्त परीक्षा में उम्र के बंधन को समाप्त करने का उल्लेख ज्ञापन में किया गया है। अपनी समस्त मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन करने के बाद दोपहर डेढ़ बजे महिला बाल विकास कार्यालय में जाकर मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री अनिल भेडिय़ा के नाम ज्ञापन सौंपा है।