VIDEO – अरपा उफान पर : शनिचरी रपटा के ऊपर से गुजरने लगा पानी


बिलासपुर. लगातार हो रही बारिश के कारण अरपा नदी में तेज बहाव है। शनिचरी रपटा पूर्ण रूप से डूब चुका है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत किया जा रहा है। नदी में पानी लगातार बढऩे के कारण बिजली व्यवस्था भी की जा रही है।

मालूम हो कि प्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण लगभग समस्त नली नालों में बहाव तेज हो गया है। बीते कई वर्षों से शनिचरी रपटा तक पानी पहुंच जा रहा था, इसके बाद पानी कम होने के कारण रपटा के ऊपर पानी नहीं आ पाया था। इस बार भादो माह में लगातार बारिश के कारण अरपा उफान पर है। रपटा डूब गया है। मालूम हो कि शनिचरी रपटा के माध्यम से आस पास के लोग आना करते हैं। उन्हें सरकंडा, इंदिरा सेतु, दयालबंद और तोरवा पुल के माध्यम से जाना पड़ रहा है।

दयालबंद पुल में अंधेरा होने के कारण पुल के दोनों ओर बिजली व्यवस्था की जा रही ताकि लोगों को परेशानी न हो सके। बीते कुछ वर्षों इतना बहाव अरपा नदी में नहीं बन पाया था।


इंदिरासेतु से लेकर शनिचरी रपटा तक प्रस्तावित फोरलेन मार्ग के लिये नदी रेत निकालकर समतलीकरण कार्य ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है, यहां भी पानी पहुंच चुका है। समतलीकरण के लिये निकाले गये रेत भी बह रहा है। अभी तक कोई जनजाहिन या फिर अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!