VIDEO : एएसपी ने बताया नाबालिगों ने की थी युवक की हत्या
बिलासपुर . थाना मस्तूरी के मल्हार सहायता केंद्र अंतर्गत हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया।इस पूरे मामले में पुलिस ने दो नाबालिग युवक को को हिरासत में भी लिया। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बिलासा गुड़ी में एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित कुमार झा ने बताया कि बीते 28 मई को मल्हार सहायता केंद्र में गांव के लोगों ने आकर सूचना दी थी कि एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था में पड़ी हुई है।जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था,,वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पता चला था कि व्यक्ति की सर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हुई है।
इस तरह घटना की सूचना मल्हार सहायता केंद्र प्रभारी ने मस्तूरी थाना प्रभारी को दी।जिसके बाद पूरे मामले से पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।इस तरह मामले की गुत्थी सुलझाने विशेष टीम साइबर सेल टीम एवं मस्तूरी थाना और मल्हार सहायता केंद्र की टीम को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया।जांच पड़ताल के दौरान पुलिस की ओर से संदिग्धों की धरपकड़ की गई।कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले,,जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की घटनास्थल पर दो नाबालिग को नशे के हालत पर देखा गया था।
संदेह के दायरे में जब पुलिस की टीम ने नाबालिक संदेहियों की धर पकड़ कर उनसे पूछताछ की तो वह पूरी तरह से टूट गए और उन्होंने अपना जुर्म कुबूल किया।उन्होंने बताया कि वह लोग नशे की हालत में मृतक के पास से गुजर रहे थे,,इस दौरान मृतक ने उनके साथ गाली गलौज की थी।जिसके बाद उन्होंने तैश में आकर नशे की हालत में इस तरह का कदम उठाया और ईट पत्थर लकड़ी एवं कांच से उसके शरीर में पर प्राणघातक हमला कर मृतक की जान ले ली। इस पूरे मामले में यह भी पता चला कि मृतक मानसिक रूप से रोगी था,जो तखतपुर का मूल निवासी था।मानसिक रोगी होने के चलते वह घर से बिना बताए कहीं भी चला जाया करता था।फिलहाल पुलिस ने नाबालिग युवकों के विरुद्ध 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें किशोर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।