November 23, 2024

VIDEO : भारत भूमि भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ है श्रीराम : त्रिलोक श्रीवास

बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम . कछार  रामनगर ग्राम वासियों के द्वारा भगवान श्री राम के अवतरण दिवस रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं आरती का आयोजन किया गय, विदित हो कि ग्राम वासियों के द्वारा कछार रामनगर में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी किया जा रहा है, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य /जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 ने . अपने संबोधन में कहा कि भारतीय अस्मिता भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक श्री राम है, भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के आधार स्तंभ है श्री राम है, त्रिलोक श्रीवास ने श्री राम मंदिर निर्माण एवं राम जन्म में नवमी शोभा यात्रा का आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

साथ ही राम मंदिर निर्माण हेतु अपना योगदान भी करने की बात कही, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम के वरिष्ठ नागरिक एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंडित शशिकांत कौनहैर ने भी सभा को संबोधित किया, इस अवसर पर आयोजन समिति के सुखदेव साहू नरेश श्रीवास्तव मुन्ना पटेल भोला साहू राजेंद्र पटेल घनश्याम साहू कन्हैया पटेल तिहारू राम साहू जगदीश साहू जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव कौशल श्रीवास्तव, राजकुमार साहू विशंभर साहू रामकुमार साहू जैनलाल साहू बलराम साहू रामसनेही साहू हेमलाल साहू विक्रम यादव युवा नेता हर्ष कश्यप पार्थ कुमार सहित सैकड़ों की तादाद में ग्राम वासी उपस्थित थे,. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा श्री त्रिलोक श्रीवास का शाल एवं श्रीफल से अभिनंदन भी किया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नक्सलियों ने रोड़ खुदाई की और पेड़ काटकर आवागमन को किया अवरुद्ध
Next post माकपा का 23वां महाधिवेशन संपन्न, सीताराम येचुरी पुनः महासचिव निर्वाचित, संजय पराते आमंत्रित सदस्य
error: Content is protected !!