December 4, 2024

VIDEO : बिलासपुर पुलिस द्वारा पश्चिम बंगाल से आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर. चिटफंड के प्रकरणो पर फरार आरोपीयो की गिरफतारी करने एवं निवेशको की धन वापसी की कार्यवाही हेतु जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर बिलासपुर के द्वारा लगातार निर्देश दिये जा रहे है । इसी के अंतर्गत चिंटफंड के नोडल अधिकारी रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर के पर्यवेक्षण में विभिन्न कम्पनियों के विरूद्ध दर्ज चिटफंड के प्रकरणो में टीम गठित कर गिरफ्तारी की प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी एवं रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के फरार आरोपीयो की पतासाजी हेतु संयुक्त टीम गठित थाना मस्तुरी, तोरवा, सिरगिट्टी व सायबर से टीम गठन किया गया था, आरोपियों के बैंक डिटैल एवं दस्तावेज प्राप्त कर बड़ी मशक्कत के बाद दोनो कंपनी के 06 आरोपियों, को संयुक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 09.03.2022 को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया । तथा 01 आरोपी को प्रोडक्शन वारण्ट के द्वारा विधिवत गिरफ्तार किया गया।
https://youtu.be/HKZqouSrvpQ
माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी के विरूद्ध जिले में 01 अपराध थाना मस्तुरी में व रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के विरूद्ध जिला के थाना तोरवा में 01 प्रकरण एवं राज्य के अन्य जिले जिसमे, कोरबा, कबीरधाम, कोरिया, जगदलपुर, बलारामपुर, सरगुजा, बेमेतरा, हैं में कुल 10 अपराध दर्ज है। जिले में  व राज्य में कंपनी द्वारा कई करोड़ो की धोखाधड़ी किया गया है।आरोपी के विरूद्ध थाना मस्तुरी एवं तोरवा में अपराध दर्ज किया गया था, आरोपियों एवं कंपनी के द्वारा रकम दोगुनी करने का लालच देकर अन्य लोगो से करोडो रूपये जमा कराये, एवं बदले में बांड भी दिया लेकिन जब पैसा वापसी का समय आया तो आफीस से ताला लगाकर सभी एजेंट व डायरेक्टर फरार हो गये, प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम पश्चिम बंगाल भेजा गया था, जिसमें टीम द्वारा अथक प्रयास के बाद 06 आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया। धन वापसी हेतु रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के चिन्हित संपत्ति की कुर्की कार्यवाही हेतु कलेक्टर को पत्राचार किया गया है, जो लंबित है। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी कराने में निरीक्षक कलीम खान, प्रभारी चिटफण्ड, निरीक्षक प्रकाश कांत प्रभारी मस्तूरी , निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार प्रभारी तोरवा , उप निरी. हृदय शंकर पटेल तोरवा, उप निरी. प्रसाद सिन्हा सायबर सेल, सउनि. हेमन्त पाटले मस्तुरी, सउनि. बेहरा सिरगिट्टी आरक्षक हेमन्त सिंह नारकोटिक्स सेल, .आरक्षक 466 अतूल सिंह तारबाहर, आरक्षक 1008 मुकेश वर्मा सायबर सेल, आरक्षक 718 दीपक उपाध्याय तारबाहर,. प्र.आर0 145 दिवाकर वर्मा मस्तुरी, आरक्षक 668 सुखदेव माण्ड्रे मस्तुरी, सुनील सिंह 36 मस्तुरी, तथा साइबर सेल की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।
थाना मस्तुरी माई क्लीक डील डाॅटकाम कंपनी, अपराध क्रमांक 279/17 धारा 420,120,(बी) 34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत् थाना तोरवा, रोजवेली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी*, अपराध क्रमांक 257 /15 धारा 420,34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत् जी.एन.गोल्ड कंपनी* थाना मस्तुरी अपराध क्रमांक 124/17 धारा 420,120,(बी) 34 भादवि छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि0 के तहत् अलग अलग आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सकरी स्थित मेला ग्राउड में हथियारो की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
Next post रावत होम्योपैथी द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
error: Content is protected !!