June 7, 2022
VIDEO – झूठ बोलती है भाजपा, जनता से माफी मांगनी चाहिए : मरकाम
बिलासपुर. केंद्र सरकार और भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर भाजपा केंद्र की सत्ता में आई और पूरे कार्यकाल के दौरान रसोई, पेट्रोल-डीजल के दाम ऐसे बढ़ाए कि जनता की कमर टूट गई है। भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
https://youtu.be/hqjYA3JB2SU
ये बातें पीसीसी चेयरमैन मोहन मरकाम ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केंद्र की सत्ता में आने से कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन हुआ इसके उलट। प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर भाजपा के लोग घर-घर जा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के पास मुद्दा तो कुछ नहीं है। वे पार्टी के निर्देश की औपचारिकता निभाने के लिए घर-घर जा रहे हैं। उनके पास तो कुछ मुद्दे नहीं हैं। वे केंद्र सरकार की योजनाओं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश कांग्रेस का भी अच्छी तरह से प्रचार नहीं कर पा रहे हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते जा रहे हैं टीएस
सरगुजा क्षेत्र में हसदेव अरण्य को लेकर चल रहे विरोध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हैं। क्या सरकार भी विरोध में शामिल हो गई है। इस सवाल के जवाब में पीसीसी चेयररमैन मरकाम ने कहा कि सरकार का साथ देने का सवाल ही नहीं उठता। उनकी क्षेत्र की जनता हसदेव मामले का विरोध कर रही है। वहां के जनप्रतिनिधि होने के नाते सिंहदेव वहां जा रहे हैं। यदि मेरा क्षेत्र होता तो मैं भी जाता। एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरा कार्यकाल पूरा हो गया है। तीन साल के कार्यकाल में मैंने संगठन को जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया। अब आगे जो भी जिम्मेदारी आलाकमान देगा, उसे निवर्हन करूंगा
कांग्रेस का संगठन चुनाव समय पर होगा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। मई तक ब्लॉक और जिला अध्यक्षों का चुनाव हो जाना था, लेकिन सदस्यता अभियान को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था। इसलिए इसमें थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन अब समय चुनाव हो जाएगा।
चिंतन शिविर का फार्मुला लागू होगा
पीसीसी चेयरमैन मरकाम ने बताया कि उदयपुर के चिंतन शिविर में जो भी प्रस्ताव पास किए गए हैं, उस पर हुबहु अमल किया जाएगा। चाहे संगठन से लेकर अन्य पदों पर 50-50 प्रतिशत का फार्मुला क्यों न हो। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के जितने विधायक हैं, उसमें से 60 प्रतिशत की उम्र 50 साल से कम है। रही बात 50 साल से अधिक उम्र वालों की तो शेष 50 प्रतिशत में वे एडजस्ट हो जाएंगे।
हमारे पास बीजेपी के 10 ऐसे नाम, जो बाहरी
बीजेपी द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि कांग्रेस ने बाहरी को राज्यसभा भेज दिया है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी गिरेबां में झांककर देखें। हमारे पास बीजेपी के 10 ऐसे नाम हैं, जो बाहरी हैं और जिन्हें राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया गया है।