October 3, 2022
VIDEO – जय अम्बे दुर्गा उत्सव समिति का शानदार 39 वां साल : रास डांडिया में उमड़े श्रद्धालु
बिलासपुर/अनीश गन्धर्व. जय अम्बे दुर्गा पूजा उत्सव समिति कतीयापारा के रास डांडिया उत्सव कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी. इस दौरान भोग भंडारे की व्यवस्था समिति द्वारा रखा गया था. देर रात तक लम्बी कातार लगाकर लोगो का माता दरबार में आना जाना लगा रहा. समिति के समस्त पदाधिकारों ने भक्तों के प्रति अपनी ओर गहरी आस्था प्रकट की है.
पंचमी के दिन माता दरबार मे पूजा अर्चना प्रारंभ हो जाता है. समिति के अध्यक्ष विजय अवसरिया ने बताया कि अष्टमी, नवमी और दशमी को भोग प्रसाद वितरण किया जायेगा, इस दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सभी पदाधिकारीओ को निर्देशित किया गया है.