November 24, 2024

VIDEO : नहाए खाए अरपा की महाआरती के साथ शुरू हुआ छठ पर्व

बिलासपुर. छठ पर्व की शुरुआत नहाए खाए और अरपा की महाआरती के साथ हो गई। सोमवार की शाम सांसदीय सचिव रश्मि सिंह,शहर विधायक शैलेश पांडेय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अग्रवाल सहित तमाम जनप्रतिनिधि, कांग्रेस, भाजपा के नेताओं के अलावा समाज के लोगों ने मिलकर अरपा नदी की आरती की। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद रहे।

बिलासपुर की जीवनदायनी अरपा नदी के किनारे बना छठघाट पूरे देश में ख्यात है। तोरवा स्थित बिलासपुर का छठघाट देश का सबसे लंबा स्थाई छठघाट है । यहां छठ पूजा के अवसर पर शहर और आसपास के अन्य शहरों के लाखों लोग मौजूद रहते हैं।यह घाट तकरीबन 8 एकड़ एरिया में फैला हुआ है ।

इस घाट में तकरीबन 1 किमी तक पूजा व अर्घ्य के लिए बेदी बनाई जाती है।तोरवा छठ घाट में स्थाई रूप से लाइटिंग, पार्किंग स्थल, सामुदायिक भवन,गार्डन और पुलिस चौकी की सुविधा भी है।

कोरोना काल में इसबार भी विशेष एहतियात के साथ सामुहिक पूजा का आयोजन किया जाएगा।आज से छठ पूजा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी।

4 दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत आज से नहाय खाय के साथ होगी। कल यानी 9 नवंबर को खरना का प्रसाद बनेगा। 10 नवंबर को डूबते सूर्य को और अगले दिन 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
इस अवसर पर  जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश सचिव महेश दुबे (टाटा), वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल टाह, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरुद्दीन, पंकज सिंह, आशुतोष शर्मा, विष्णु हिरवानी, ऋषि केशरी, संजय मुरारका सहित बड़ी संख्या में श्रद्धा मौज़ूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…
Next post VIDEO : 307 के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद
error: Content is protected !!