VIDEO – भाजपा के चिंतन शिविर की चिंता कांग्रेस को सता रही : धरमलाल कौशिक


बिलासपुर/अनिश गंधर्व. भाजपा के चिंतन शिविर की चिंता से कांग्रेसी घबराये हुये हैं। कांग्रेस की प्रतिक्रिया घबराई हुई है, वादाखिलाफी, झूठ बोलना, भ्रम फैलाना कांग्रेस की नीति शुरू से रही है। झूुठ बोलने में कांग्रेस को महारथ हासिल है। उक्त बातें आज भाजपा कार्यालय में विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक ने कही। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में कांग्रेस की स्थिति राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में एक जैसी है। राज्य में एक ओर कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के साथ खड़ा हुआ है तो दूसरी ओर कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ डोल रहा है बाबा-बाबा बोल रहा है। पूरे देश की राजनीति में ऐसा नहीं हुआ है जैसा कि छत्तीसगढ़ में हो रहा है। राज्य की स्थापना भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में हुआ, राजभाषा को दर्जा हो या फिर किसान क्रेडिट कार्ड सब भाजपा सरकार की देन है। किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज दर राशि दिलाने की पहल भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने की थी। कांग्रेस शासन काल में 550 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली है। इस सरकार के द्वारा शराब परोसी जा रही है। कांग्रेसी आपस में लड़ रहे है। पार्टी के एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अंर्तकलह से देश और प्रदेश में कांग्रेसी जूझ रहे हैं। भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष धमरलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक डा. कृष्ण मूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, रामदेव कुमावत भूपेन्द्र सवन्नी उपस्थित रहे।

नंद कुमार बघेल पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पर एक समाज विशेष को आहत कर रहे हैं। उनके द्वारा सामाजिक समरस्ता पर लगातार प्रहार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के पिता द्वारा की जा रही बयानबाजी को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर और रविन्द्र चौबे की चुप्पी पर भी उन्होंने निशाना साधा।

 

जनता को भ्रमित कर रही कांग्रेस
हमारी प्रभारी नेता पुरंदेश्वरी ने किसी को अपमानित करने का काम नहीं किया है। पूरा वीडियो को देख लीजिये, कहीं पर भी किसानों के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है। वास्तविकता में अपनी विफलता और वादाखिलाफी से बौखलाये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों को टारगेट कर बयान देकर जनता को भ्रमित करने का काम रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!