VIDEO-लोगों को घर से बेघर कर रही है कांग्रेस की सरकार : अमर

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रत्येक गरीब परिवारों को मकान देने पर काम रही है लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने सब कुछ बर्बाद करके रख दिया है। गरीबों को मकान उपलब्ध कराने के एवज में कांग्रेसी 70 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं। जिन गरीबों के मकानों को तोड़ा गया उन्हें तो वहां मकान बनाकर दिया। जबरिया बेघकर कर दिया गया। सरकारी मद से बने हजारों मकान आज खाली पड़े हुए हैं, वहां चोरियां हो रही है और बंदरबांट करने वाली कांग्रेस की सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है। मैं आज कांग्रेसियों को खुले मंच में आमंत्रित करता हूं कि वे जवाब दे कि उन्होंने गरीबों के लिये अब तक क्या किया गया। उक्त बातें पूर्व मंत्री भाजपा के दिग्गज नेता अमर अग्रवाल ने एक दिवसीय धरना आंदोलन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अभी हम सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर कांग्रेस सरकार द्वारा विकास कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में नेहरू चौक भी यहीं रहेगा, हम भी यहीं रहेंगे और कांग्रेसी भी कहीं भाग नहीं जायेंगे। हम शहर विकास को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे।

शहर में पाइप लाइन बिछाने तक के लिये नगर निगम के पास पैसे नहीं है का रोना रहे कांग्रेसी नेता नल की एक टोटी भी नहीं लगवा पा रहे हैं। सरकारी जमीनों को हड़पने में लगे कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा शासन काल में स्वीकृत योजनाओं को पूरा नहीं किया है। हजारों करोड़ रूपये भाजपा ने सौगात के रूप में दे रखा है इस पर काम नहीं किया जा रहा है। केवल कमीशन बाजी के खेल में कांग्रेसी पूरी तरह से लूट खसोट मचा रहे हैं। महापौर और सभापति अखबारों में फोटो खिंचवाने के लिये भी बस नेतागिरी कर रहे हैं। शहर गरीबों के लिये बनया गया आवास खाली पड़े-पड़े जर्जर हो रहे हैं, वहां से खिड़की दरवाजा चोरी हो रही है। शहर में चारों ओर पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है, महिलाएं नगर निगम में मटका फोड़ रही हैं।


भाजपा शासन काल में शुरू की गई योजना के तहत शहर के गरीब परिवारों को पट्टा और बिजली बिल के आधार पर ढाई लाख रूपये प्रदान की जा रही थी। जब कांग्रेस की सरकार बनी है एक रूपये भी गरीबों के लिये स्वीकृत नहीं किया गया है। कईयों के मकान अधूरे पड़े हुए हैं। खेल मैदान, तालाब, उद्यान, सड़क, बिजली पानी जैसी मूल भूत समस्या को कांग्रेसी सुझलाने में नाकाम हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर का विकास तो क्या नेहरू चौक का सौदर्यीकरण कांग्रेसी नहीं करा पा रहे हैं। हर काम में पैसे मांगने के कारण आम आदमी पूरी तरह से टूट गई है और भारतीय जनता पार्टी के साथ आंदोलन करने को बाध्य हो रही है। भारतीय जनता पार्टी आम आदमी की समस्या को लेकर उग्र आंदोलन करेगी।


विकास की गंगा बहाने का वादा करने वाले कांग्रेसियों ने आम आदमी के साथ छलावा किया है। तालापारा के पार्षद शेख नजीरूद्दीन जो कि गरीबों की मकान को खाली कराना चाहता है वह जाकर नाटकीय ढंग से नल में पानी पी रहा है। तालापारा, हेमूनगर, तारबाहार के लोग एक-एक बंूद पानी के लिये तरस रहे हैं। भाजपा शासन काल के दौरान जिन तालाबों का सौदर्यीकरण किया गया था वहां गंदगी पसरी हुई है। नगर निगम व जिलाधीश कार्यालय में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जन समस्या और सरकार की कमीशनखोरी को ज्ञापन सौंपा है। विकास भवन में सभापति शेखनजीरूद्दीन, महापौर रामशरण यादव और नगर निगम आयुक्त को समझाइश देते हुए अमर अग्रवाल ने ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान पूर्व महापौर किशोर राय, विनोद सोनी, उमाशंकर जयसवाल, अशोक विधानी, रामदेव कुमावत, आर. विभा राव, गुलशन ऋषि, अमर जीत दुआ, महेश चंद्रिकापुरे, दीपक सिंह, श्याम साहू, आशीष तिवारी, वैभव गुप्ता, दुर्गा सोनी, अमित तिवारी, प्रवीण दुबे, दुर्गेश पाण्डेय, विष्णु सोनी, दिनेश देवांगन, गणेश रजक, बबलू, अशोक विधानी, पूजा विधानी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!