VIDEO : भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से चुने जाएंगे कांग्रेस प्रवक्ता
बिलासपुर. कांग्रेस विचारधारा से जुड़े जो कांग्रेस पार्टी को पसंद करते हैं इसके लिये गोगल एप के माध्यम से लिंक बनाकर यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक भाषण प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं की खोज करने का काम कर रहे है। 2020 में भी यंग इंडिया के बोल के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी चुन कर आये थे जिन्हें अलग अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी और उन्ही में से कुछ लोग आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी है। यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से हम जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता साथियो का चयन करेंगे।
प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इक_ा की जाएगी जिसकी आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 है। दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को बुलाकर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इसमे जीतने वाले पहले 5 लोगो को जिला प्रवक्ता तत्काल नियुक्त किया जाएगा।
दूसरे चरण में अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की प्रदेश स्तर पर फिर से भाषण प्रतियोगिता होगी और उसमय पहले 5 प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। पूरे देश के हर प्रदेश से चयनित होने वाले 5-5 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 14 नवम्बर को नई दिल्ली में हिस्सा लेंगे जिसमे जीतने वाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में जिला स्तर पर इसका प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को गूगल फॉर्म के माध्यम से इसमे आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल,प्रदेश सचिव गौरव दुबे,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस भावेन्द्र गंगोत्री,एनएसयूआई कार्य जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,अर्पित केसरवानी,विक्रांत बर्मन, अंकित अवस्थी,कुलदीप सोनी।