VIDEO : नर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती की मांग, सिम्स में धरना जारी
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सिम्स अस्पताल इन दिनों डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। यहां चारों ओर अव्यवस्था का आलम है जिसके चलते लोगों को सहीं तरीके से उपचार का लाभ नहीं मिल रहा है। सिम्स में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारी बीते 8 अप्रैल से धरना प्रदर्शन कर रहे है। उनका कहना है कि नर्सिंग कर्मचारियों की कमी के कारण उन्हें दोहरा कार्य करना पड़ रहा है और मरीजों को भी परेशानी हो रही है।
छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे सिम्स के कर्मचारियों ने चंदन केसरी संवाददाता को बताया कि विगत कई वर्ष से स्टाफ की कमी है। इसके लिये लगातार पत्र व्यवहार किया जा चुका है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने के कारण नर्सेस विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन कर रही है। प्रशासन की तरफ से कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं होने कारण रोज दो घंटे काम बंद कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे लोग सामुहिक अवकाश पर जाने को बाध्य होंगे।