VIDEO : देवरीखुर्द निवासियों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. मूलभूत समस्याओं से जुझ रहे देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42-43 के लोगों ने संयुक्त रूप से कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। आजाद युवा संगठन के तत्वाधान में सैकड़ों की संख्या में आए लोगों ने बताया कि नगर निगम में शामिल होने के बाद भी हम लोगों को असुविधा हो रही है। हमारे वार्ड में लगीाग पचार हजार लोग रहते हैं, जिनमें से 18 हजार मतदाता है। नहर में पुलिया निर्माण, बोर खनन और सडक़ सुविधा, विद्युत पोल की व्यवस्था नहीं की जा रही है।
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र और बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले देवरीखुर्द में वर्षों से लोग बसे हुए है। शासन द्वारा इन लोगों को सरकारी पट्टा वितरण नहीं किया गया है। कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए इन लोगों ने पट्टे की मांग की है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 43 में सडक़ के ऊपर बाउंण्ड्रीवाल का निर्माण किया गया है। जिसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त से की गई है। नगर निगम द्वारा इन लोगों से टैक्स की वसूली की जा रही है जबकि अधिकांश लोगों को पेयजल के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। निगम द्वारा वसूले जा रहे टैक्स को मनमाना बताते हुए विसंगतियों को 15 दिवस के भीतर सुधारने हेतु वार्ड 42 और 43 के लोगों ने संयुक्त रूप से  उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!